Kia जल्द लॉन्च करेगी बढ़िया रेंज वाली EV3 जानिए लग्जरी फीचर्स
Kia ने इलेक्ट्रिक एसयूवी को ग्लोबली पेश करने से पहले टीजर जारी किया है। जिसमें इसकी डिजाइन सामने आ गई हैं
Kia EV3 काफी स्टाइलिश भी है। इसके डिजाइन में बॉक्सी रियर फेंडर और टेलगेट के साथ-साथ सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग नजर आ रही हैं
Kia EV3 में 40-45 kWh की बैटरी पैक मिलने की संभावना है
एक बार चार्ज करने पर 400 से 450 किमी तक की रेंज मिल सकती है
Kia EV3 के टीजर में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रूफ रेल जैसे फीचर्स को देखा जा सकता है
Kia EV3 में ब्लैक इंसर्ट्स का उपयोग किया गया है, इसे कंपनी ड्यू्ल टोन पेंट स्कीम के साथ पेश कर सकती है
Kia EV3 को 35000 डॉलर की शुरुआती कीमत में बाजार में उतारा जा सकता है।
Hyundai को चकमा देगी MG Astor जानिए तगड़े फीचर्स
Next Story
Learn more