भारतीय बाजार में काफी लंबे समय से अपकमिंग New Avatar Rajdoot bike को लेकर काफी समय से खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके शानदार लुक, कई एडवांस फीचर्स तो सामने आ चुकी है। परंतु लॉन्च डेट को लेकर अभी भी लोगों के बीच कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है। हाल ही में एक खबर सामने निकल कर आ रही है जिसमें Rajdoot को लेकर कुछ डिटेल सामने आई है और आज हम आपको इससे संबंधित पुण्य जानकारी विस्तार से देंगे। जहां पर आपको इसके लॉन्च डेट और कीमत के साथ सभी फीचर्स के बारे में भी पता चलेगा।
के फिचर्स
सबसे पहले तो आपको नया अवतार में लांच होने जा रही है यामाहा राजपूत बाइक के सभी एडवांस फीचर्स के बारे में बता देते हैं। आपको बता दे की New Avatar Rajdoot में ग्राहकों को इस बार मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, डिजिटल डिसप्ले, नेविगेशन, लिक्विड कूल्ड इंजन के अलावा आगे और पीछे दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा ट्यूबलेस टायर, कंफर्टेबल सीट और एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया गया है।
New Avatar Rajdoot के परफॉर्मेंस
कई एडवांस और फीचर्स के अलावा New Avatar Rajdoot में काफी पावरफुल इंजन और शानदार माइलेज भी देखने को मिलेगा आपको बता दे की कंपनी बाजार में इसके दो इंजन वेरिएंट 175 सीसी और 250 सीसी वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है। जो की bs6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करेगा आपको बता दे कि इस इंजन के साथ बाइक में 40 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज देखने को मिलेगी।
New Avatar Rajdoot की कीमत और लॉन्च डेट
वही बात अगर कीमत तथा लॉन्च डेट की की जाए तो कंपनी ने फिलहाल New Avatar Rajdoot बाइक की कीमत को लेकर किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है। परंतु लॉन्च डेट की बात की जाए तो भारतीय बाजार में New Avatar Rajdoot बाइक 2024 के अंत तक आसानी से देखने को मिलेगा।