आज के समय में दुनिया की सबसे सुरक्षित कर बनाने वाली कंपनी की बात आती है तो Volvo का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है, वैसे तो बाजार में कंपनी की बहुत से फोर व्हीलर सव घूम रही है। परंतु आज हम आपको कंपनी के अपकमिंग सुव के बारे में बताने वाले हैं जो की SUV Volvo XC90 2025 हैं। आपको बता दे की कंपनी ने इस फोर व्हीलर के लॉन्च डेट का भी ऐलान कर दिया है। चलिए आज हम आपको इस फोर व्हीलर में मिलने वाले सभी एडवांस्ड फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Volvo XC90 2025 के फिचर्स
सबसे पहले दोस्तों बात अगर फीचर्स की करें तो आपको बता दे की SUV Volvo XC90 2025 में कंपनी की तरफ से काफी लग्जरी इंटीरियर के साथ-साथ फीचर्स के तौर पर टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, हेयर बाग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Volvo XC90 2025 के इंजन
दोस्तों बात आप अगर वोल्वो की तरफ से आने वाली दमदार एसयूवी Volvo XC90 2025 के दमदार परफॉर्मेंस की बात करें तो आपको बता दे की कंपनी की ओर से इसमें 2.5 लीटर इन लाइन कर इंजन का उपयोग किया जाएगा जो की 251 Bhp की पावर के साथ 350 Nm का टॉर्च जनरेट करेगी। इसके अलावा इसमें हाइब्रिड मॉडल में हमें 547 Bhp की पावर और 845 Nm का टॉर्च देखने को मिलेगी।
Volvo XC90 2025 के कीमत
अब दोस्तों बात अगर कीमत तथा लॉन्च डेट की करें तो आपको बता दे की कंपनी ने भारतीय बाजार में Volvo XC90 2025 को लॉन्च करने का डेट अलाउंस कर दिया है, जो की 14 सितंबर 2025 होने वाला है। कोई बात अगर कीमत की करें तो आपको बता दे की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक किसी भी प्रकार की ऑफीशियली तौर पर जानकारी ताजा नहीं की है। परंतु फोर व्हीलर काफी हद तक बजट सेगमेंट में ही हमें देखने को मिल सकती है।
- धांसू लुक में आ गई नई एडिशन वाली Tata Safari कार, बेस्ट फीचर्स में Creta से खास
- जल्द लांच होने जा रही है TVS Apache RTR 125 का नया 2024 मॉडल, जानिए कीमत और लॉन्च डेट
- गरीबों के लिए मसीहा बनकर आई, बजट सेगमेंट वाली Maruti की ये लग्ज़री सस्ती कार
- OMG! इतने कम कीमत में मिल रही, Hero Destini 125 XTEC स्कूटर में इतना दमदार इंजन और माइलेज