लडको की सस्ती झक्कास लूक वाली KTM Duke 200 जानिए फीचर्स

KTM ने 2024 में इस बाइक को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ बढ़िया माइलेज में लांच किया है 

KTM Duke 200 बाइक में नए LED हेडलैंप को शामिल किया है 

 KTM Duke 200 में 199.5cc, का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है 

जो 10,000 rpm पर 24.6 bhp की पावर और 8000 rpm पर 19.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है 

यह बाइक ट्रेलिस फ्रेम चेचिस पर बना है और इसके फ्रंट में यूएसडी फ्रॉक्स है 

ब्रेकिंग के लिए इसके अगले पहिए में 300 mm डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 230 mm डिस्क ब्रेक लगा है 

 KTM Duke 200 की कीमत 1.6 लाख एक्स शोरुम तय की गई है 

तगड़े लुक में आई Suzuki V Strom एडवेंचर बाइक, मिलेंगे खास फीचर्स