BMW F 900 GS: एडवेंचर के शौकीनों के लिए परफेक्ट बाइक

BMW F 900 GS में हीटेड ग्रिप्स दिए गए हैं LED हैडलाइट और LED टर्न इंडिकेटर्स को शामिल किया है। 

BMW F 900 GS के लिए फुटरेस्ट को नीचे दिया गया है और हैंडलबार को थोडा ऊंचा उठाया गया है 

BMW F 900 GS में इस्तेमाल 895cc, पैरेलल-ट्विन इंजन को दिया जाएगा 

ह इंजन 8,500 rpm पर 103bhp की ज़बरदस्त पावर और 6,750 rpm पर 93Nm का शानदार टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा 

इस बाईक में 2 राइडिंग मोड्स- रेन और रोड को दिया गया है 

बाइक में cornering-optimize ABS PRO और एक dynamic brake light जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं 

BMW F 900 GS की कीमत 13 लाख रुपए तक हो सकती है

Bajaj की झक्कास बाइक 2024 में लॉन्च हुई तगड़े लुक के साथ  जानिए कीमत