Hero Vida V1 Pro की दमदार बैटरी और फीचर्स! जानें इलेक्ट्रिक स्कूटर का सच 

इसमें ब्लूटूथ, 4जी और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच के टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है 

Hero Vida V1 Pro को नॉर्मल चार्जर से फुल चार्ज होने में 5 घंटे 55 मिनट लगते हैं। इसमें एक पोर्टेबल चार्जिंग ऑप्शन भी है 

Hero Vida V1 Pro में 3.94kWh की बैटरी दी गई है 

Hero Vida V1 Pro फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर 165 किलोमीटर तक दौड़ सकता है 

ये स्कूटर 3.2 सेकंड में 40 की रफ्तार पकड़ लेता है और इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80kmph है 

Hero Vida V1 Pro स्कूटर में ईको, राइड और स्पोर्ट जैसे राइडिंग मोड्स दिए गए हैं 

Hero Vida V1 Pro की कीमत 1,25,900 रुपये एक्स-शोरूम है 

Ather Rizta का जबरदस्त परफॉर्मेंस! क्या ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सबको पीछे छोड़ेगा?