अगर हम बात करें New Honda City कार की तो आप लोग जानते ही होंगे होंडा ऑटोमोबाइल चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी भारत के जाने-माने ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक है। जिसने अपने चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन के बेहतरीन फीचर और दमदार इंजन की कार और बाइक बनाने के लिए भारतीय बाजार में मशहूर है।
होंडा ने अपने बेहतरीन मैन्युफैक्चरिंग और डिजाइन से लोगों के दिलों में अपना एक अलग छाप छोरा है। इसी को देखते हुए होंडा ने फिर एक बार अपनी नई कार Honda City को मार्केट में लॉन्च कीया है। जिसमें उन्होंने कई बेहतरीन फीचर्स और इंटीरियर डिजाइन में बदलाव किए हैं तो चलिए जानते हैं उनके नए फीचर्स और इंटीरियर डिजाइन के दमदार दमदार इंजन और कीमत के बारे में।
New Honda City फीचर्स और सेफ्टी
अगर हम बात करें Honda City के फीचर्स के बारे में आपको बता दे की होंडा कंपनी ने इस कार में 8 इंच का एचडी स्मार्ट प्ले प्रो डिजिटल इंफोर्टमेंट सिस्टम,इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप इंजन, पैट्रोल ऑटोमेटिक CVT कनेक्ट कार तकनीकी के साथ भारतीय बाजार में आई है।
Honda City के सेफ्टी की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा व्यू के साथ UV कट ग्लास देखने को मिल रही है।
New Honda City के इंजन और माइलेज
अगर हम बात करें Honda City के इंजन के बारे में तो आपको हम बता दे की इस कार में कंपनी ने 1498cc के दमदार इंजन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। अगर हम बात करे पैट्रोल मैन्युअल 1498cc इंजन के नॉर्मल माइलेज की तो कंपनी ने इसमें 16.98kmpl के साथ ARAI माइलेज 17.08kmpl दी है। वहीं अगर दूसरी तरफ पैट्रोल ऑटोमेटिक CVT 1498cc इंजन के साथ नॉर्मल माइलेज 15.88kmpl के साथ ARAI माइलेज 18.04kmpl के साथ भारतीय बाजार में पेश की गई है। जो की 119 Bhp के साथ 6600 Rpm का मैक्स पावर जेनरेट करती है इसी के साथ 145Nm के साथ 4300Rpm का टॉर्क जनरेट करती है।
New Honda City की कीमत
अगर हम बात करें Honda City के कीमत के बारे में तो आपको बता दे की होंडा ऑटोमोबाइल कंपनी ने इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 11 लाख से 18 लाख रुपए तक रखी है। होंडा सिटी टॉप मॉडल की कीमत 18 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है।
- 28 kmpl माइलेज के साथ Tata के कार को करने सफाई आ रही, New Bolero Neo
- देश की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1X को, सिर्फ ₹10,000 के डाउन पेमेंट पर घर लाएं
- Tata Electric Scooter ने मारी भारतीय बाजार में एंट्री, कम कीमत में मिल रही 150KM की रेंज
- OMG! पूरे ₹55,000 के डिस्काउंट के साथ मार्केट में तहलका मचा रही, Maruti Brezza SUV कार