दमदार सुपरबाइक Ducati Monster 821 की रफ़्तार देख दिल थम जाएगा

बाइक के साथ डुकाटी ने फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया है 

Ducati Monster 821 में जीन लेवल बॉश ABS, 8 लेवल वाला ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स - अर्बन, टूरिंग और स्पोर्ट दिए गए हैं

 Ducati Monster 821 में  937cc का  Testastretta 11° L-twin इंजन है 

ये 111hp की मैक्सिमम पावर और 93Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है 

 इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं. इसमें फ्रंट पर एलईडी DRL हैडलैंप है और इसके टेल लुक को काफी स्लिम रखा गया है 

Ducati Monster 821 में 43mm का फ्रंट फोर्क सस्पेंशन सिस्टम है. वहीं इस मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है 

Ducati Monster 821 की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए के करीब होगी 

ऑफरोडिंग में तगड़ी Maruti Jimny दमदार SUV का इंतजार खत्म