Vinfast कंपनी एक वियतनामी कंपनी है जो कि बिन ग्रुप के अंदर आता है। बिन ग्रुप कंपनी ने अपना नया वेरिएंट Vinfast Evo 200 को भारतीय बाजार में लाने की सोच रही है यह स्कूटर एक जर्मन राइडर स्कूटर है। यह स्कूटर अपने अच्छे बॉडी और माइलेज के लिए जाना जाता है विन्फास्ट कंपनी एक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए विदेश में बहुत चर्चा में रहती है जिस वजह से देश के लोग स्कूटर के राइड को खूब ज्यादा पसंद करते हैं तो अगर आप भी एक जर्मन मेड बाइक लेने की सोच रहे हैं तो विन फास्ट वो 200 आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है तो चलिए बात करते हैं इस आर्टिकल में विन्फास्ट टेबल 200 के दमदार पावर माइलेज और कीमत से संबंधित बातों के बारे में।
Vinfast Evo 200 फीचर्स
अगर बात करें Vinfast Evo 200 फीचर्स के बारे में तो आपको बता दे की इन ग्रुप कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स में 7 इंच का एलसीडी स्क्रीन मिलता है। जिसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, खतरे की चेतावनी सूचक, औसत गति सूचक, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट स्टैंड अलार्म और समय की जानकारी को देख सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स में हल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड, स्मार्ट ईको मोड़ और फॉल सेफ जैसे फीचर्स दिए जाते है।
Vinfast Evo 200 दमदार परफॉरमेंस
अगर बात करें Vinfast Evo 200 दमदार परफॉरमेंस के बारे में तो आपको बता दे कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LFP बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसमें आपको 3.5 kWh की क्षमता वाली बैटरी दी जाएगी इस बैटरी के चलते Evo 200 में 203 km की रेंज बड़े आराम से देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 70 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको 1000 W की फ़ास्ट चार्जिंग भी दी गई है। जसके मदद से आप इस स्कूटर को मात्र 4 घंटे मैं फुल चार्ज कर पाएंगे।
Vinfast Evo 200 की कीमत
अगर बात करें Vinfast Evo 200 की कीमत के बारे में तो आपको बता दे की कंपनी ने वन फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 75000 एक्स शोरूम कीमत बताई जा रहे हैं। हालांकि इस कीमत की पुष्टि अभी तक कंपनी के तरफ से नहीं हुई है दरअसल विन्फास्ट एवो 200 भारतीय बाजार में अभी तक लॉन्च नहीं हुई है जिसके कारण इसकी कीमत का सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है।
- Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर वाले हो जाए होशियार, जान लीजिए Ola S1 Pro के बैटरी बदलवाने का खर्च
- मात्र ₹4,424 की मंथली आसान EMI पर घर लाएं, TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर
- इलेक्ट्रिक बाजार में धूम मचाने सबसे कम कीमत में आ रही, Maruti Suzuki Alto EV कार
- 300 KM रेंज के साथ Electric सेगमेंट में TATA जल्द लॉन्च करेगी अपनी नन्ही परी