TVS Jupetor को मात देने Yamaha ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, Fascino 125 Fi Hybrid

By Abhi Raj

Published on:

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid
WhatsApp Redirect Button

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid:- यामाहा ने फिर से लांच कर दिया अपना एक नया स्कूटर Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid यामाहा ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए फिर एक बार भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। यामाहा की नई स्कूटर Fascino 125 Fi Hybrid जो अपने माइलेज और अच्छी कैपेसिटी के लिए जाना जाता है। यह टीवीएस जूपिटर जैसी स्कूटर को भी मात देते हुए दिख रही है।

यह स्कूटर एक जर्मन मेड स्कूटर है जो अपने भारतीय कस्टमर के लिए कुछ ना कुछ नया मार्केट में लाता रहता है। इस बार फिर उसने अपने नए स्कूटर में पेट्रोल टैंक इंजन के साथ बैटरी चार्जिंग के सुविधा के साथ भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। जिस वजह से लोग इस स्कूटी को खूब ज्यादा पसंद कर रहा है तो चलिए जानते हैं यामाहा स्कूटर Fascino 125 Fi Hybrid के कीमत, बैटरी पावर, इंजन, माइलेज और बॉडी शॉप के बारे में।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid के फीचर्स

अगर बात करें Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid के फीचर्स के बारे में तो यामाहा ऑटो मोबाइल कंपनी इस स्कूटर में आपको क्रोम के एक्सेंट वाली हेडलाइट देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर 21 लीटर की बढ़िया अंडर सीट स्टोरेज के साथ आती है। यामाहा कंपनी ने अपनी इस स्कूटर को बहुत हल्का रखा है। ये स्कूटर का कुल कर्ब वजन मात्र 99 किलोग्राम रखा गया है। इस स्कूटर में आपको एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और अंडर सीट लाइटिंग भी देखने को मिल जाती है। Fascino 125 Fi Hybrid आकर्षक LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ देखने को मिलेगी।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid के इंजन

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

अगर बात करें Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid के इंजन के बारे में तो आपको बता दे की यामाहा कंपनी ने इस स्कूटर में 125 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर में आपको 8.2 PS की पावर 6500 rpm पे और 10.3 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे देखें को मिल जाता है। ये स्कूटर CVT गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें आपको 12 इंच का फोरन्त और 10 इंच का रियर एलाय व्हील देखने को मिलेगी।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की क़ीमत

अगर बात करें Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid की क़ीमत के बारे में तो कंपनी ने इस स्कूटर के कुल दो वेरिएंट और आठ रंग विकल्प के साथ भारतीय बाजार में पेश की है। जिसमें इसके पहले वेरिएंट की कीमत ₹79,900 रुपए एक्स शोरूम कीमत रखी गई है और इसी के साथ इसके टॉप वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 94,530 रुपए एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है।

WhatsApp Redirect Button

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for vaahanwallah and I like Writing Articles

Leave a Comment