Mahindra Thar 5 Door : महिंद्रा थार 5 डोर जल्द होने वाली है लॉन्च, क्या होंगे specification ?
Mahindra Thar 5 Door और XUV700 K के 3 डोर वैरिएंट को भी स्वतंत्रता दिवस की आसपास लॉन्च किया जा सकता है ,
महिंद्रा थार 5 डोर का डिजाइन अपडेट किया जाएगा। इसमें सर्कुलर हेडलाइट का नया सेट दिया जाएगा जो एलईडी यूनिट होगी।
महिंद्रा थार 5 डोर के इंजन में आपको पेट्रोल के साथ डीजल पेट्रोलमिलेगा। पेट्रोल यूनिट 2.0 लीटर टर्बोचार्ज इंजन है, जबकी डीजल इंजन 2.2 लीटर यूनिट का दिया गया है ।
इसके फीचर्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया जाएगा। ये एसयूवी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आने वाली है ।
महिंद्रा थार 5 डोर में लेदर की सीट, आगे और पीछे आर्मरेस्ट, रियल एसी गोस के साथ सनग्लास होल्डर भी दिया जाएगा।
इसके इंजन में 2.2 लीटर m Hawk डीज़ल और 2.0 लीटर m Stallion पेट्रोल इंजन होगा और कुछ स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन गियर बॉक्स दिया जाएगा।
Mahindra Thar 5 door इस साल के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसका प्रोडक्शन जून 2014 में शुरू होगा।
Read More : Mahindra Thar 5 Door : महिंद्रा थार 5 डोर की लॉन्चिंग डेट आई सामने, जानिए इसकी सारी की जानकारी