Hyundai Alcazar: फैमिली SUV का नया सितारा, मिलेंगे धांसू फीचर्स

नई अल्कजार के इंटीरियर और फीचर्स में काफी बदलाव किए गए हैं 

इसमें नई फ्रंट ग्रिल के साथ ही क्रेटा से इंस्पायर्ड एच एलिमेंट से लैस एलईडी डीआरएल, कनेक्टेड लाइट बार है 

जिसमें 10.25 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही 10.25 इंच का नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है 

Hyundai Alcazar में 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है 

जो कि 159bhp/192nm और 115bhp/ 250nm का आऊटपुट जेनरेट करता है 

इस एसयूवी में तीन ड्राइव मोड, कंफर्ट, ईको और स्पोर्ट है  

Hyundai Alcazar की एक्स शोरूम प्राइस 14,99,990 रुपये है   

स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ Hyundai Exter लॉन्च!