Swift का मार्केट डाउन कर आ रहीं Honda की यह नयी एडिशन Amaze, जाने पूरी जानकारी

By Manu verma

Published on:

2024 Honda Amaze Facelift: अगर आप सभी होंडा कंपनी की गाड़ियों के चाहने वाले हैं या यू बोले तो होंडा कंपनी के चाहने वाले हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। होंडा अपनी नई जनरेशन होंडा अमेज स्पेशलिस्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है वह भी धांसू फीचर और शानदार प्रीमियम लुक के साथ में। इसी के साथी इसमें एक बेहतरीन इंजन भी दिया जाने वाला है इसी के साथ या गाड़ी अपने धाकड़ लुक से बहुत सी गाड़ी को करी टक्कर देने वाली है आगे होंडा इमेज फिश लिफ्ट की और सभी जानकारी दी गई है।

2024 Honda Amaze Facelift का फीचर 

भारतीय बाजार में होंडा अमेज फेस लिफ्ट पेश होने वाली है और इसमें बहुत से फीचर और नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी कंपनी द्वारा दिए जाने वाले हैं जैसे कि एक टच स्क्रीन, इनफॉरमेशन सिस्टम 7.25 इंच की डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा पार्किंग, सेंसर एडजेस्टेबल, ड्राइवर सीट, सॉफ्ट टच इंटीरियर डिजाइन, वायरलेस चार्जिंग, इंटरनेट कनेक्टिविटी, एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले केनेक्टिविटी, एयर कंडीशनर, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, आगे की तरफ बेहतरीन लाइटिंग जिससे बहुत ही सुविधा इसमें दी जाती है और सेट बहुत ज्यादा आरामदायक।

2024 Honda Amaze Facelift का पावरफुल इंजन

Honda Amaze Facelift के इंजन के बाद करें तो इसमें एक बहुत पावरफुल इंजन दिया जाने वाला है जो की बहुत ज्यादा तगड़ा है जिसमें यह गाड़ी एक अच्छी परफॉर्मेंस दे सके। होंडा अमेज फेस लिफ्ट में 12 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन का प्रयोग इसमें किया जाने वाला है या इंजन 90 भाप और 110 नम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है इसी के साथ इसमें पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ में यह पेश किया जाएगा।

2024 Honda Amaze Facelift का कीमत

अगर इस होंडा अमेज फेस लिफ्ट की कीमत की बात करें तो इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन न्यूज़ संपदा के अनुसार इस गाड़ी को 7.93 लाख में पेश किया जाने वाला है और इस गाड़ी की कीमत लगभग 11 लख रुपए तक जाने वाली है।

Manu verma

My Name is Manu Verma, I Work as a Content Writer for VahanWallah and I like Writing Articles

Leave a Comment