स्पोर्टी लुक मे मिलेंगे Hero Duet फीचर्स सबसे बढ़िया

Hero का ये स्कूटर कम कीमत में अच्छा ऑप्शन हो सकता है इसके दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगे हैं

 Hero Duet स्कूटर को ड्यूल-टोन कलर में पेश किया गया था। स्कूटर के फ्रंट और साइड पैनल्स पर ग्रीन ग्राफिक्स दिए गए हैं 

 Hero Duet में 110.90 सीसी की कैपिसिटी वाली इंजन दिया गया है. इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंस है 

 स्कूटर 8000 आरपीएम पर 8.31 बीएचपी पावर जनरेट कर सकता है इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है 

 Hero Duet एक लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है 

 Hero Duet किसी स्कूटर में 5.5 लीटर फ्यूल टैंक और स्कूटर का वजन 115 KG होगा

Hero Duet की एक्स शोरूम कीमत 48,280 रुपये है 

Honda जल्द ही लॉन्च करेगी अपना नया स्कूटर Activa 6G जानिए फीचर्स

Next Story