Bajaj CNG Bike : अगले कुछ महीनों में लॉन्च होने वाली हैBajaj CNGकी घांसु बाइक

By vaahan wallah

Published on:

WhatsApp Redirect Button

Bajaj CNG Bike : बजाज ऑटो ने अपने देश की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को लॉन्च करने वाली है। मोटरसाइकिल को कुछ खास तरीके से तैयार किया जा रहा है जिसमें याह 1000 सीसी से 160 सीसी तक के काई सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करेगी। हलांकी,कंपनी ने इसके नाम पर अभी तक सस्पेंस बना रखा है। सीएनजी से चलने वाली मोटरसाइकिल नाम को लेकर के आस लगाए जा रहे हैं कि इनमें मेराथन तथा बजाज freedom , बजाज tracker में से कोई एक नाम सीएनजी मॉडल का हो सकता है।

 Bajaj CNG Bike Specification

बजाज सीएनजी के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 199.5 सीसी सीएनजी प्लस पेट्रोल इंजन है।जिसमें ईंधन प्रणाली सीएनजी ईंधन इंजेक्शन की तरह होगा, अगर इसकी माइलेज की बात करें तो इसमें लगभग 50 (km / kg) किलोमीटर प्रति किलो सीएनजी + 45 (km/l) किलोमीटर पेट्रोल से चलने वाली है। इसके स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी आपको टेबल के रूप में दी गई है जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं।

Specification Details
engine199.5cc CNG + Petrol
max power20.5 PS @ 8000 rpm
max torque18.5 Nm @ 6000 rpm
engine typeCNG + Fuel Injection
gearbox6-Speed Manual
suspensionTelescopic Forks
shock absorberTwin Gas-charged Shock Absorbers
brakeDisc Brake (ABS optional)
wheelsAlloy Wheels
fuel tank capacity10 Liters (CNG) + 11 Liters (Petrol)
milegeApprox. 50 km/kg (CNG) + 45 km/l (Petrol)
kerb weight150 kg (approx.)
launch dateTo be announced
Bajaj CNG Bike Specification
Bajaj CNG Bike
Bajaj CNG Bike

Read More : Dealers के पास पहुंचा Mahindra Thar SUV का Earth edition, खरिदने से पहले चेक करें इसकी Price और Specification

Bajaj CNG Bike Mileage

बजाज के CNG कंप्यूटर मोटरसाइकिल बहुत ही दमदार माइलेज के साथ आएगी। टू व्हीलर में लगाई जाने वाली सीएनजी किट सिलेंडर में करीब 1.20 किलोग्राम सीएनजी आती है जिसमें 120 किलोमीटर का माइलेज मिलता है कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही देखने को मिलेगा कि बजाज अपनी सीएनजी मोटरसाइकिल में कितने किलो ग्राम का टैंक देती है।

Bajaj CNG Bike Engine

Bajaj CNG Bike
Bajaj CNG Bike
Read More : Kawasaki ninja 500 : Kawasaki की Super Bike हुई launch, जाने इसके Price और Features के बारे में

बजाज की बाइक एडवेंचर बाइक हो सकती है.बजाज लाइन अप में मौजुदा 250cc ya 400cc  इंजन पर बेस्ड हो सकती है।आने वाले दिनों में बजाज की ये बाइक एवेंजर की जगह ले सकती है।

Bajaj CNG Bike Launch Date In India

Bajaj CNG Bike : बजाज सीएनजी बाइक जल्दी ही लॉन्च होने की उम्मीद है।जैसा की बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया. लकी बाइक को 2025 में लॉन्च करने की तैयारी थी।बाइक परीक्षण और इसके अच्छे परिणाम ने इस प्रक्रिया को तेज कर दिया है और बाइक अब अप्रैल और जून 2024 में बिच लॉन्च होने की उम्मीद है।

Bajaj CNG Bike Price In In India

राजीव बजाज ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया की क्योंकि बाइक में स्कूटर की तुलना ज्यादा भंडारन स्थान पर नहीं होती है, बजाज ऑटो की सीएनजी बाइक की कीमत 80,000 रुपये (Ex Showroom) है।

WhatsApp Redirect Button

vaahan wallah

Leave a Comment