BMW ने लॉन्च किया अपना नया BMW F900 GS, युवाओं को कर रहा अपनी और आकर्षित

By Abhi Raj

Published on:

BMW F900 GS
WhatsApp Redirect Button

BMW F900 GS: बीएमडब्ल्यू ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपना एक नया दो पहिया वाहन वेरिएंट बीएमडब्ल्यू f900 जीएस को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिससे यह बाइक युवाओं को अपनी और खूब आकर्षित कर रही है, इसके बॉडी डिजाइन और दमदार इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज प्रदान कर रही है। जिससे यह भारतीय बाजार में काफी सुर्खियों में बनी हुई है अगर बात करें बीएमडब्लू ऑटोमोबाइल कंपनी की तो यह विश्व में सबसे जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी में से एक है। जिसके चार पहिया वाहन से लेकर दो पहिया वाहन तक आपको बाजारों में देखने को मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स, इंजन तथा कीमत के बारे में।

BMW F900 GS की फीचर्स

अगर बात करें BMW F900 GS की फीचर्स की तो हम आपको बता दे कि इसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ आपको यह बाइक मार्केट में देखने को मिलेगी तो चलिए बात करते हैं इसके फीचर्स की इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 12 चैनल एब्स एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा में मिलने वाली है।

BMW F900 GS की इंजन

BMW F900 GS

बीएमडब्ल्यू f900 जीएस इंजन की बात कर तो बीएमडब्ल्यू कंपनी ने इस बाइक में काफी दमदार और बेहतरीन इंजन के साथ-साथ अच्छी माइलेज हमें देखने को मिलेगी। साथ ही 895 cc के पैरेलल ट्विन सिलेंडर वाले इंजन के साथ बीएचपी की मैक्सिमम पावर के साथ 93 क्षमता रखता है और 205 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड होने वाली है। जिससे आप एक अच्छी राइड का आनंद उठा सकते हैं।

BMW F900 GS की कीमत

बीएमडब्ल्यू f900 जीएस बाइक की कीमत की बात करें तो बीएमडब्ल्यू कंपनी ने इस बाइक की कीमत 13.75 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत होने वाली है और अगर आप इस बाइक को फाइनेंस में लेना चाहते हैं तो यह बाइक आपको आसान किस्तों में भारतीय बाजार के शोरूम से मिल सकती है।

WhatsApp Redirect Button

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for vaahanwallah and I like Writing Articles

Leave a Comment