Car

Jawa 42 Bobber को जबरदस्त टक्कर देने आ रही है। Royal Enfield की Classic 350 Bobber

By Abhi Raj

Published on:

Classic 350 Bobber
WhatsApp Redirect Button

Royal Enfield Classic 350 Bobber: रॉयल एनफील्ड ने क्रूज मोटरसाइकिल की डिमांड को देखते हुए। अपना एक नया वेरिएंट रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसे एक अट्रैक्टिव लुक के साथ मार्केट में दिखने को मिल सकता है। यह बाइक जावा 42 बॉबर को टक्कर दे सकती है। अगर आप एक क्रूजर बाइक की तलाश में है, तो रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 बॉबर जो अपने दमदार पावर और अच्छी माइलेज के लिए भारतीय बाजार में विख्यात है। इसके साथ ही बेहतरीन माइलेज और एक भौकालिक बॉडी शेप के कारण युवाओं को अपनी और खूब आकर्षित करती है। जिस वजह से यह टू व्हीलर बाइक भारतीय मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बनाई हुई है।

Classic 350 Bobber के फीचर्स

अगर बात करें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर की फीचर्स की तो हम आपको बता दें कि इस टू व्हीलर मोटरसाइकिल में 350 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ हि एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देने वाली है। जिसमें स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिपमीटर, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, गियर संकेतक, गियर इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म और समय की जानकारी जैसे अन्य फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। जिसकी वजह से आप क्लासिक 350 बॉबर मोटरसाइकिल की एक बेहतरीन राइड का आनंद ले सकते हैं।

Classic 350 Bobber इंजन स्पेसिफिकेशन

Classic 350 Bobber

क्लासिक 350 बॉबर मोटरसाइकिल की इंजन की बात करें तो इसमें 350 सीसी की धमाकेदार और माइलेजेबल इंजन मिल रहा है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर में 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा। जो 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पॉवर और 4,500 आरपीएम पर 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसके साथ ही क्लासिक 350 बॉबर में 5 हाई स्पीड गियरबॉक्स दी जा सकती है। बात करें इसकी इंजन की तो इस मोटरसाइकिल में दमदार इंजन के साथ 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर की शानदार माइलेज मिल सकती है।

Classic 350 Bobber की कीमत

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर की कीमत की बात करें तो आपको बता दे कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक दो पहिए वाहन को भारतीय मार्केट में 2 लाख से लेकर 2.10 लाख रुपए तक लॉन्च करेगी। जिस वजह से यह क्लासिक 350 बॉबर, जावा 42 बॉबर से काफी किफायती और अच्छे दाम पर मिल सकती है।

Read More:

किफायती क़ीमत के साथ कम डाउनपेमेंट पर आज ही ख़रीदे Maruti की यह नयी WagonR

नये लुक में टेस्टिंग के दौरान नज़र आयी Maruti की यह शानदार कार Fronx

Toyota Glanza का Mg Astor से हो रहा मुकाबला, जाने क़ीमत

इस दशहरा Tata की तरफ़ से मिल रही सभी को बधाई! Nano का फिर से हो रहा बाज़ार में लांचिंग

शानदार एडिशन के साथ Honda Activa का जल्द होगा बाज़ार में आगमन

WhatsApp Redirect Button

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for vaahanwallah and I like Writing Articles

Leave a Comment