EV

₹2000 सस्ती हुई Hero Electric Cycle, 60KM की रेंज और 25KM की टॉप स्पीड

By Abhi Raj

Published on:

Hero Lectro C4E 700C
WhatsApp Redirect Button

यदि आप अपने या फिर अपने बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा समय है। क्योंकि इस वक्त Hero Electric Cycle पर इस समय ₹2000 से ज्यादा का डिस्काउंट चल रहा है जिसका फायदा आप आसानी से उठा सकते हैं। दरअसल या छूट सिर्फ Hero Lectro C4E 700C इलेक्ट्रिक साइकिल पर मिल रहा है। खास बात तो यह है कि कम कीमत में आने वाले इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें 60 किलोमीटर की रेंज और 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड देखने को मिलती है। चलिए इसके सभी फीचर्स और डिस्काउंट ऑफर के बारे में जान लेते हैं।

बड़ी बैट्री पैक और पावरफुल मोटर

सबसे पहले बात अगर हीरो की तरफ से आने वाली Hero Lectro C4E 700C इलेक्ट्रिक साइकिल के बैट्री पैक तथा मोटर की बात की जाए तो इसमें 5.8h की क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का उपयोग किया गया है। इसमें लगी बैटरी को मात्र 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और एक बार फुल चार्ज होने पर या इलेक्ट्रिक साइकिल 55 से 60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इसमें 250 वाट की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।

मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

Hero Lectro C4E 700C

वैसे तो इलेक्ट्रिक साइकिल में ज्यादा कुछ फीचर्स होते नहीं है परंतु इसमें बहुत से फीचर्स आपको देखने को मिल सकते हैं। Hero Lectro C4E 700C इलेक्ट्रिक साइकिल में फीचर्स के तौर पर कंपनी की ओर से यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलॉय फ्रेम, एंटी स्किड पैदल, दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक, चार राइडिंग मोड, स्मार्ट एलइडी कंट्रोल जैसे कोई एडवांस्ड फीचर्स दी गई है।

Hero Lectro C4E 700C की कीमत

अब बात अगर कीमत की की जाए तो आपको बता दे की कुछ समय पहले तक इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत लगभग ₹27,000 थी। लेकिन अब इसकी कीमत सीधा 2000 से कम कर दिया गया है जिसके बाद अब कहां किसी केवल 25,000 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। खास बात तो यह है कि आपके क्रेडिट कार्ड की सहायता से इस पर ₹2,500 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Read More:

रक्षाबंधन के मौके पर खरीदे, सिर्फ ₹ 2,000 के EMI पर TVS iQube Electric Scooter

मात्र 18,000 रुपए में घर लाएं 50KM की रेंज देने वाली, SUNERGY B1 Electric Cycle

WhatsApp Redirect Button

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for vaahanwallah and I like Writing Articles

Leave a Comment