Honda ने लांच किया सबसे सस्ते कीमत पर 350cc बाइक, Royal Enfield से कई गुना है बेहतर

By Abhi Raj

Published on:

Honda Hness CB350

300 सीसी सेगमेंट वाली क्रूजर बाइक लेने का मन बना रहे हैं। परंतु रॉयल एनफील्ड का बाइक नहीं खरीदना चाहते हैं। तो आपके लिए ही Honda ने अपना 350 सीसी सेगमेंट में काफी कम कीमत के साथ भारतीय बाजार में बाइक लॉन्च कर दिया है, जो की पावरफुल इंजन के अलावा बुलेट से भी एडवांस फीचर्स और शानदार लुक के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इस बाइक का नाम Honda Hness CB350 हैं। आज हम आपको इस बाइक से संबंधित पूरी जानकारी जैसे कीमत फीचर्स और इंजन के बारे में एक-एक करके विस्तार से बताने वाले हैं।

Honda Hness CB350 के एडवांस फीचर्स

सबसे पहले आपको इस बाइक में मिलने वाले सभी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं। दोस्तो Honda Hness CB350 में फीचर्स के मामले में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट और एरिया में डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, सिंगल चैन ABS, राइडिंग पोजीशन कंफर्टेबल जैसे कई एडवांस फीचर्स इस बाइक में देखने को मिल जाते हैं।

Honda Hness CB350 के दमदार इंजन

Honda Hness CB350

एडवांस फीचर्स के अलावा होंडा की तरफ से आने वाली इस बाइक में हमें काफी पावरफुल इंजन भी देखने को मिल जाता है। आपको बता दे की Honda Hness CB350 में कंपनी केवल से 348.36 cc और कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह पावरफुल इंजन 5500 Rpm पर 21Ps की आज तक की मैक्सिमम पावर और 3000 Rpm पर 29 Nm का पेट्रोल उत्पन्न करने में सक्षम है। वही माइलेज के मामले में इसमें 40 किलोमीटर प्रति लीटर की धाकड़ माइलेज मिल जाती है।

कितनी है इस बाइक की कीमत

तो यदि आप भी यही जानना चाहते हैं कि भारतीय बाजार में उपलब्ध 350 सीसी इंजन के साथ आने वाली होंडा की स्थापना की कीमत कितनी है, तो आपको बता दे की आज के समय में इस बाइक की शुरुआत है। कीमत लगभग 2.10 लाख से लेकर 2.16 लाख रुपए तक ही है जो की रॉयल एनफील्ड के मुकाबले काफी कम है। ऐसे में आप अपने अनुसार दोनों में से किसी भी बाइक को पसंद कर खरीद सकते हैं।

Read More:

मात्र ₹10,000 में घर ले जाएं Hero HF Deluxe का ये नया मॉडल बाइक, मिलेगी 90KM की माइलेज

KTM को आड़े हाथ लेने आ गई Yamaha RX100 2024 बाइक, बेस्ट फीचर्स में देखे कीमत

Benelli Leoncino 500: ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेगा तगड़ा माइलेज, और कीमत होगी मात्र बस इतनी

Kawasaki Vulcan S: बेहतरीन इंजन और शानदार गजब के फीचर्स के साथ कम कीमत, देखे प्राइस

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for vaahanwallah and I like Writing Articles

Leave a Comment