Car

Hero को टक्कर देने आइ, Honda की यह नई फारू बाइक, सस्ती कीमत और बेहतरीन फीचर्स

By Abhi Raj

Published on:

Honda Sp 160
WhatsApp Redirect Button

अगर हम बात करें अच्छी माइलेज और दमदार इंजन वाली बाइक की तो होंडा एसपी 160 की तो यह बाइक अपने माइलेज के लिए काफी जाना जाता है। जो काफी किफायती और सस्ते दामों पर आसानी से मिल जाती है। होंडा ऑटोमोबाइल टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने अपना एक नया और बेहतरीन वेरिएंट होंडा एसपी 160 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में 160 सीसी की धाकड़ इंजन के साथ 65 की माइलेज देने के लिए जाना जाता है और साथ में ही टॉप स्पीड के साथ एक स्मूथ राइड मिलता है।

अगर आप टॉप स्पीड के साथ थासुर इंजन और बेहतरीन माइलेज वाला टू व्हीलर वाहन खोज रहे हैं तो यह बाइक होंडा एसपी 160 आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। जिसमें आपको अच्छे राइड के साथ अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकती है। तो चलिए बात करते हैं होंडा एसपी 160 के फीचर्स, माइलेज के बारे में।

Honda Sp 160 की फीचर्स

अगर हम बात करें होंडा एसपी 160 के फीचर्स के बारे में तो आपको बता दे की टू व्हीलर वाहन में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ही स्पीडोमीटर, रियल टाइम माइलेज, ट्रिपमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन सर्विस रिमाइंडर, स्टैंड अलार्म और समय की जानकारी जैसे अन्य फीचर्स दी गई है। अगर होंडा एसपी 160 की आगे तरफ की बात करें तो कंपनी ने इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललैंप, इंजन किल स्विच और हजार्ड स्विच जैसी फीचर्स होंडा एसपी 160 में दी गई है।

Honda Sp 160 की इंजन

अगर हम बात करें होंडा एसपी 160 के इंजन की तो टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने इस बाइक में 162.5 cc का इंजन फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है। जो 7,500 Rpm पर पावर 13.27 Nm और 5,500 Rpm पर 14.58 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है साथ ही इस मोटर को पांच स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटे की है। जिससे आप एक बेहतर राइड का आनंद ले सकते हैं।

Honda Sp 160 की माइलेज

Honda Sp 160

अगर हम बात करें होंडा एसपी 160 की माइलेज की तो इसमें कंपनी ने दमदार इंजन के साथ 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ, इसमें 12 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी दिया गया है। अगर हम इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो इसमें अगर एक बार में टैंक को फुल किया जाए तो इससे आप 160 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। जो की होंडा एसपी 160 को और बाइक से भिन्न बनती है।

Honda Sp 160 की कीमत

अगर हम बात करें इस बाइक की कीमत की तो कंपनी ने टू व्हीलर बाइक को भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपए से शुरू की गई है। इस बाइक की वेरिएंट की बात करें तो भारतीय बाजार में होंडा एसपी 160 की कुल दो वेरिएंट के साथ 6 अलग-अलग रंगों के विकल्प में मिल रही है। अगर इस बाइक की हाई मॉडल वेरिएंट की बात करें तो उसकी शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत बताई जा रही है।

WhatsApp Redirect Button

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for vaahanwallah and I like Writing Articles

Leave a Comment