EV

₹10,000 से भी काम में मिल रही है, 35KM रेंज वाली दो कमल के Electric Cycle

By Abhi Raj

Published on:

Voltebyk Maxx MTB Bike

यू तो आज के समय में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक साइकिल भारतीय बाजार में मौजूद है, लेकिन जब भी बात किफायती इलेक्ट्रिक साइकिल की आती है तो शायद आपको नहीं पता कि भारतीय बाजार में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक साइकिल कौन सी है। यही वजह है कि आज हम आपके लिए दो सबसे किफायती इलेक्ट्रिक साइकिल लेकर आए हैं, जो की ₹10,000 की कीमत में आप आसानी से खरीद कर अपने घर ले आ सकते हैं। दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल में 35KM तक की शानदार रेंज और कई एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं। चलिए एक-एक करके सभी के कीमत और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

Hybrid 26T Carbon Steel Bike

पहले स्थान पर Hybrid 26T Carbon Steel Bike हैं इस इलेक्ट्रिक साइकिल में दो कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जिसमें ब्लैक और वाइट कलर शामिल है। इसके अलावा बात अगर साइकिल की बैट्री पैक की करें तो इसमें हमें 36 V, 7.5 Ah की दमदार बैटरी पैक देखने को मिल जाती है। इस बैटरी पाक की सहायता से एक बार फुल चार्ज होने पर 35 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। वहीं इसमें 250 W की बीएलडीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

Voltebyk Maxx MTB Bike

Voltebyk Maxx MTB Bike

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में हमें काफी आरामदायक राइटिंग का अनुभव मिलता है साथ ही साइकिल मजबूत और टिकाऊ फ्रेम है के साथ आती है। इसके अलावा इसमें डुएल डिस्क ब्रेक के साथ साथ 21 गियर शिफ्ट मिलती है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में भी हमें काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और बड़ी बैट्री पैक देखने को मिलेगी, जो की एक बार फुल चार्ज होने पर 35 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देने में सक्षम है।

दोनों Electric Cycle की कीमत

कीमत की बात करें तो जैसा कि हमने आपको बताया कि दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल ₹10000 से भी काम की कीमत में उपलब्ध है। बात करें पहले इलेक्ट्रिकसाइकिल Hybrid 26T Carbon Steel Bike की तो बाजार में इसकी कीमत मात्र 7,990 रुपए है। तो वही Voltebyk Maxx MTB Bike इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत मात्र 6,990 रुपए है।

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for vaahanwallah and I like Writing Articles

Leave a Comment