Car

Kia K4 Sedan : Kia की नई जनरेशन कार Sedan K4 आई सामने, क्या है इसके स्पेसिफिकेशन?

By vaahan wallah

Published on:

Kia K4 Sedan

Kia K4 Sedan : भारत के प्रमुख वाहंन निर्मिता कंपनी Kia की तरफ से नई पीढ़ी Kia K4 Sedan की झलक सामने आई है। कंपनी की तरफ से इस गाड़ी को किस तरह का डिजाइन दिया गया है इसमें कौन-कौन से फीचर्स  दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कंपनी से अधिकारिक तौर पर कब लॉन्च करने वाली है इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे।

न्यूयॉर्क ऑटो शो में सार्वजनिक शुरुआत से पहले सेडान का एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन सामने आ गया था। परंतु इस्के फीचर्स की घोषणा अभी तक नहीं हुई है और ना ही इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी सामने आई है।

Kia K4 Sedan First Look

कंपनी की तरफ से इस नई जनरेशन वाली सेडान कार के फूल को लॉन्च करने से पहले इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन को प्रकाशित कर दिया गया है.कंपनी की तरफ से अभी तक इस कार को लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन जल्दी ही यह कार लॉन्च होने वाली है।

Kia K4 Sedan
Kia K4 Sedan

किया K4 सेडान कार को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। जो कंपनी के अनेक आन्या कार्य जैसे EV5 EV 9 जैसी कारों में भी देखने को मिलती है।

Kia k4 Sedan Features

Kia K4 Sedan के फीचर्स के बुरे करे तो इस दूसरी पीढ़ी k4 में कंपनी ने एल शेप के वर्टिकल एलईडी हेडलाइट दिया है। इसके बीच में एक छोटी टाइगर नोज ग्रिल लगाई गई है। इसके अलावा इसमें LED टैललाइट का उपयोग किया गया है। टेल लाइट में भी आपको L आकर की लाइटिंग थीम देखने को मिलेगी। इसमीन diamond cut oil wheels को दिया गया है वही इसके सी पिलर पर रियर डोर हैंडल को दिया गया है, जो इस कार को एक तू लग्जरी कार बनाता है।

Kia K4 Sedan Interior Design

Kia K4 Sedan
Kia K4 Sedan

इस कार के इंटीरियर डिजाइन की इसके केबिन में slate theme को दिया गया है। जबकी इसके colour option में अन्य Brown, Onyx black,मैं और  grey colour को भी शामिल किया गया है। इसकी खास डिजाइन की बात करें तो इसके ड्राइवर साइड के दरवाजे और यात्री साइड के दरवाजे में अलग-अलग रंग संयोजन दिया गया है। जिसमे की एक dual screen display के बिच में दी गई है तथा इसके आला एक रोटरी नियंत्रण और कुछ फिजिकल बटन को दिया है।

Kia k4 Sedan Specification

आपको इस कार के स्पेसिफिकेशन में आपको Fully digital instrument cluster, memory seats, push button (start stop) , front row के लिए  sensor armrest जैसे काई सारे अपडेट फीचर्स दिए जाएंगे। हालांकी इसमें दिए जाने वाले फीचर्स की घोषणा इस कार के लॉन्च होने के साथ ही दी जाएगी। 

FeatureSpecification
EngineVarious options available, typically 1.5L or 1.6L Turbocharged 4-cylinder
Transmission6-speed manual or automatic, CVT (Continuously Variable Transmission)
PowerVaries by engine option, typically ranges from 130 hp to 200+ hp
TorqueDependent on engine choice, commonly between 150 Nm to 265+ Nm
Fuel TypeGasoline
Fuel EfficiencyVaries based on engine and transmission, typically around 30-35 MPG combined
DrivetrainFront-wheel drive (FWD)
WheelbaseApproximately 2,700-2,750 mm
LengthAround 4,650-4,750 mm
WidthRoughly 1,800-1,850 mm
HeightApproximately 1,450-1,500 mm
Curb WeightVaries based on trim and options, typically between 1,300 kg to 1,500 kg
Seating Capacity5 passengers
Cargo CapacityAround 450-500 liters in the trunk
Safety FeaturesTypically includes ABS, airbags, traction control, stability control, rearview camera, and more
Infotainment SystemFeatures may include touchscreen display, Bluetooth connectivity, Apple CarPlay, Android Auto, navigation system, etc.
WarrantyStandard manufacturer warranty typically covering 5 years or 60,000 miles (whichever comes first)
Kia K4 Sedan Specification

read more : Volkswagen ID.4 साल के अंत में होगी लॉन्च , ब्रांड की पहली Electric Car है ये Volkswagen ID.4

Kia K4 Sedan launch date

फिलहाल अभी तक कंपनी की तरफ से सिर्फ नई पीढ़ी की सेडान कार का लुक ही रिवील किया गया है। किया कि या से दी गाई जानकारी के अनुसर इसे 27 मार्च को न्यूयॉर्क ऑटो शो में पेश किया जाएगा। परंतु अभी तक भारत में इसके लॉन्च की अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

vaahan wallah

Leave a Comment