Car

मात्र ₹2.59 लाख ओके डाउन पेमेंट पर घर लाएं Mahindra Thar Roxx, जानिए कीमत और EMI प्लान

By Abhi Raj

Published on:

Mahindra Thar Roxx
WhatsApp Redirect Button

भारतीय बाजार में जब से महिंद्र थर 5 करोड़ वेरिएंट लॉन्च हुई है तब से थर खरीदने वाले लोगों की संख्या काफी तेजी के साथ बड़ी है। परंतु इनमें से बहुत से ऐसे व्यक्ति भी हैं जिनका बजट कम है फिर भी वह इस फोर व्हीलर सव को खरीदना चाहते हैं। ऐसे में उनके लिए आज हम फाइनेंस प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसके तहत वे केवल 2.59 लाख रुपए की डाउन पेमेंट पर इस एसयूवी को अपना बना सकते हैं, तो चलिए Mahindra Thar Roxx पर मिलने वाले EMI प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Mahindra Thar Roxx के कीमत

आपको बता दे की कंपनी ने कुछ महीने पहले ही महिंद्रा था रॉक्स को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह कंपनी की किफायती सेगमेंट वाली ही फोर बाई फोर SUV है। यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बात अगर इसके कीमत की करें तो आज के समय में भारतीय बाजार में Mahindra Thar Roxx की शुरुआती कीमत मात्र 12.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से हो जाती है। जबकि टॉप मॉडल की कीमत 16.5 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

Mahindra Thar Roxx पर EMI प्लान

Mahindra Thar Roxx

अब दोस्तों बात अगर महिंद्रा थार को फाइनेंस प्लान है पर खरीदने के लिए कर बात करें तो आपको बता दे कि यदि आप Mahindra Thar Roxx के बेस मॉडल वेरिएंट जिसकी कीमत 12.99 लाख रुपए है। इसे आप फाइनेंस प्लान पर खरीदने हैं तो इसके लिए आपको मात्र 2.59 लाख रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद आपको अगले 36 महीना तक हर महीने 23,794 की मंथली EMI राशि भरनी होगी।

Mahindra Thar Roxx के इंजन

Mahindra Thar Roxx में दो इंजन विकल्प प्रदान किए हैं। पहला विकल्प 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 162 PS की पावर और 330 Nm का पीक टॉर्क और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 177 PS की पावर के साथ 380 Nm का पीक टॉर्क देता है। दूसरा इंजन विकल्प 2-लीटर डीजल इंजन है, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 152 PS की पावर और 330 Nm का पीक टॉर्क और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ जोड़े जाने पर 175 PS की पावर के साथ 370 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

WhatsApp Redirect Button

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for vaahanwallah and I like Writing Articles

Leave a Comment