Car

Maruti Swift : मारुति कर रही है हैचबैक के फेसलिफ्ट की तैयारी, क्या होंगे इसके नए फीचर्स?

By vaahan wallah

Published on:

WhatsApp Redirect Button

Maruti Swift : देश के प्रमुख वहां का निर्माण करने वाली कंपनी मारुति की तरफ से पति करके तौर पर स्विफ्ट को दिया जाता है। मेडिया रिपोर्ट के अनुसार मारुति कंपनी का एसेलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में  मैं लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति की तरफ से शिफ्ट के फैसलिफ्ट वर्जन को कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसमें कैसे फीचर दिए जा सकते हैं, इस आर्टिकल के मध्यम से हम आपको बताएंगे।

Maruti Swift facelift

मारुति की तरफ से हैचबैक फेसलिफ्ट लॉन्च होने जा रहा है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस कार में के इस फेसलिफ्ट वर्जन में काई सारे बदलाव किये हैं। इसके साथ ही अभी खबरें आ रही हैं कि इस कर को 2024 के मार्च महीने में लॉन्च तक किया जा सकता है।

Maruti Swift New features

मारुति स्विफ्ट के इस नए मॉडल में काई सारे बदला देखने को मिलेंगे जिसके एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी काई सारे नए फीचर्स दिए जा सकते हैं।  नई जनरेशन स्विफ्ट में honeycomb mesh pattern, new  और good had lamp, new design bumper और bonut,  और  new design के  alloy wheels को दिए जाने की संभावना है. इसके अलावा इसके पति बनाया और बेहतरिन एंटरटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। जिसके साथ उसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो होगा।

Maruti Swift facelift
Maruti Swift facelift

नये स्विफ्ट में autoclimate control, multiple airbag, semi digital instrument cluster, new dashboard को दिया जाएगा. में  सब के अलावा ग्लोबल मार्केट में मिलने वाले मॉडल में जो फीचर दिए जाते हैं उसमें से कुछ फीचर्स भारतीय बाजार में ऑफर नहीं किया जाएगा। 

Maruti Swift engine

मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार मारुति स्विफ्ट के फेसलिफ्ट वेरिएंट में कंपनी की तरफ से जेड सीरीज का नया इंजन दिया जा रहा है। तो इसका मौजुदा के सीरीज इंजन की जगह ले सकता है। क्या फेसलिफ्ट कार 1.2 लीटर की क्षमता का नया ज़ेड सीरीज़ इंजन दिया जा रहा है, जिसको हाइब्रिड करने के साथ लगया जा सकता है. अनुमानित टूर पर गाड़ी का औसत 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो सकता है।

read more : जल्दी ही भारत में लॉन्च होने वाली है ये 5 नई Midsize SUV, जाने कौन कौन सी कारों को किया गया है शामिल ?

Maruti Swift facelift price in India

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने नई स्विफ्ट के बारे में किसी भी तरह की अधिकारी जानकारी को शेयर नहीं किया है।लेकिन ये उम्मीद लगाई जा रही है कि मैं जून में लॉन्च होने के दौरान मारुति स्विफ्ट फैसला की कीमत एक्स शोरूम में ये 40000 तक का बदला हो सकता है।

Maruti Swift facelift performance

मारुति स्विफ्ट अच्छे इंजन विकल्प की एक श्रंखला प्रदान करती है जो कि उत्कृष्ट अर्थव्यवस्था को बनाए राखते हुए बहुत ही सुन्दर दर्शन करेगी। सुरक्षा प्रतिक्रियाशील हैंडलिंग और त्वरित गतिशिलता एक साजना रोमांचक ड्राइविंग का अनुभव देगी।

Maruti Swift facelift Specification

FeatureSpecification
Engine1.2L K-Series Petrol
Power82 bhp @ 6000 rpm
Torque113 Nm @ 4200 rpm
Transmission5-speed manual / Automatic
Fuel Efficiency (Manual)~22-23 km/l
Fuel Efficiency (Auto)~20-21 km/l
Length3840 mm
Width1735 mm
Height1530 mm
Wheelbase2450 mm
Ground Clearance163 mm
Boot Space268 liters
Seating Capacity5
Fuel Tank Capacity37 liters
Maruti Swift facelift Specification

WhatsApp Redirect Button

vaahan wallah

Leave a Comment