Maruti की यह नयी एडिशन Alto का अनावरण जल्द ही, जाने क्या है फ़ीचर्स

By Manu verma

Published on:

WhatsApp Redirect Button

Maruti Alto 800 : हमारे देश में हर कोई अपने घर में एक कर चाहता है लेकिन उनका बजट कम होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाते है लेकिन मार्केट में कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं जो कि आम आदमी का काम कम बजट में भी बढ़िया से निकल देती है। ऐसी ही एक बहुत बढ़िया कार हैं Maruti Alto 800 जिसे ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।

Maruti Alto 800 की मस्त इंजन

Maruti Alto 800 एक काफी बेहतरीन कार है कम बजट में जो की पूरे परिवार की सवारी बनने के लिए परफेक्ट रहती हैं। इसमें आपको काफी पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है जो की आपकी लंबी ट्रिप पर आपका पूरा साथ देगा। इसमें आपको 796cc का 3सिलेंडर इंजन देखने को मिलता हैं जो की 40.36bhp का मैक्सिमम पावर के साथ 60Nm का धांसू टॉर्क बनाता हैं।

Maruti Alto 800 का मस्त माइलेज

वहीं Maruti Alto 800 को और भी ज्यादा किफायती बना देता है इसका तगड़ा वाला माइलेज। दोस्तों इस कर में आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जो की काफी बड़ा है। Maruti Alto 800 के द्वारा 1 लीटर पेट्रोल में आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर का मस्त वाला माइलेज मिल जाता है।

Maruti Alto 800 फीचर्स 

Maruti Alto 800 अपने बढ़िया इंजन और माइलेज के साथ ही आपको टकाटक फीचर्स ऑफर करती है जिससे यह ग्राहकों के बीच एक पॉप्युलर कार बनी हुई है। कम पैसे में भी इसकी फीचर्स लाजवाब है। जिस वजह से यह ग्राहकों के बीच एक पॉप्युलर कार बनी हुई है। कर में आपको एयर कंडीशनर, फ्रंट में पावर बाग,पार्किंग सेंसर, key लेस एंट्री, ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे सुविधा मिल जाती है।

Maruti Alto 800 अन्य फीचर्स

वहीं Maruti Alto 800 मैं कुछ एडवांस फीचर जैसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डुएल टोन टच स्क्रीन डैशबोर्ड जिसमें आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट मिल जाता है। वही कर के अंदर भी कीमत के हिसाब से काफी ज्यादा कंफर्ट फील रहता है। जो ग्राहकों को अपनी तरफ लुभाता है।

Maruti Alto 800 कीमत

भारतीय बाजार में Maruti Alto 800 कार्ड की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रूपये से 5.13लाख रुपए के बीच देखने को मिलती है। वहीं इसके मुकाबले की बात करें तो इसका मुकाबला Renault Kwid, Hyundai New Santro जैसी गाड़ियों से रहता है।

WhatsApp Redirect Button

Manu verma

My Name is Manu Verma, I Work as a Content Writer for VahanWallah and I like Writing Articles

Leave a Comment