Car

Nexon CNG  : Nexon CNG की परीक्षण हुआ प्रारंभ, जल्दी होने वाली है लॉन्च

By vaahan wallah

Published on:

WhatsApp Redirect Button

Nexon CNG : भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट सेगमेंट की SUV Ki बड़ी सांख्य में मांग रहती है।मीडिया रिपोर्ट की खबरों की मानें तो जल्दी ही टाटा मोटर्स की सीएनजी नेक्सन को लाया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार लोन से पहले एसयूवी की टेस्टिंग शुरू हो गई है। कंपनी इसे कब और कितनी कीमत प्रति लॉन्च करेगी, आइए जानते हैं।

वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने Nexon का CNG model को लॉन्च करने की तयारी में लग गई है। भारत मोबिलिटी एक्सप्रो में आदर्श होने के बाद 2024 में टाटा नेक्सन सीएनजी  को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टाटा नेक्सन सीएनजी को डुअल सिलेंडर तकनिक के साथ बाजार में लाया जाएगा। जिसका 320 लीटर का boot space मिलेगा।

Nexon CNG Engine

Tata nexon के इस CNG सीएनजी वेरिएंट कंपनी टर्बो इंजन के साथ ला रही है।जिसका बुरा ये पहला CNG SUV बन जाएगी जिसको टर्बो इंजन के साथ दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक टाटा के इस कार में1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके साथ पांच स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जा रहा है।

Nexon CNG features

Tata Naxon CNG
Tata Naxon CNG

Nection CNG मुख्य कंपनी पेट्रोल संस्करण कार की तारा ही विशेषताएं दे सकती है.जिस्में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्वचालित जलवायु नियंत्रण, क्रूज नियंत्रण, wireless phone charger, ventilating front seats और single pen sunroof को इसके मुख्य फीचर्स में शामिल किया गया है।

Nexon CNG  Price In India

Tata की तरफ से अभी तक एसयूवी के लॉन्च और कीमत की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन फरवरी 2024 में हुए भारत मोबिलिटी के दौरन एसयूवी को शोकेस किया गया। जिसके बाद इसकी टेस्टिंग की जानकारी सामने आई है ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है की Nexon CNG को  2024 के भारत के त्योहारी सीजन की आस-पास तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

 लॉन्च के समय एसयूवी की कीमत पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में70 से 90हजार रुपया के आस पास तक बढ़ सकती है। नेकशन की शुरुआत किमत 8-15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से लगभाग ₹1लाख रुपए अधिक होंगे।

Nexon CNG Launch In India

Tata Naxon CNG
Tata Naxon CNG

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा की निक्सन एसयूवी को जल्दी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। परंतु कंपनी की तरफ से इसकी कोई अधिकारी जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। क़यास लगाए जा रहे हैं की कंपनी Nexon CNG का टेस्ट करर रही हाईऊ और जल्दी ही इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएग।

टाटा  के इस कार का मुकाबला अन्य भारतीय बाजार में लॉन्च हुई कारों से होगा जिसमें की मारुति की तरफ से ब्रेजा,किआ की सोनेट, Hyundai की venue, और SUV जैसी और भी काई कार है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसके सीएनजी वैरिएंट का सीधा मुकाबला मारुति की ब्रेजा सीएनजी के साथ होने वाला है।

 Nexon CNG  Specification

इस कार में आपको दमदार फीचर्स , transmission मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा रहा है। सीएनजी के स्पेसिफिकेशन की जानकारी के लिए अगला टेबल के रूप में दी गई है जिसे आप पढ़ सकते हैं।

SpecificationValue
ModelNaxon CNG
Pressure250 bar
Capacity10 cubic meters
MaterialCarbon steel
Diameter300 mm
Length1500 mm
Weight200 kg
CertificationISO 15500-18:2015
Operating Temperature-40°C to 60°C
Safety FeaturesOverpressure relief valve, Flame arrestor
Specification Details

also read : BMW Motorrad Launch : BMW Motorrad ने भारत में ट्रैक परीक्षा कार्यक्रम करने की घोषणा की

WhatsApp Redirect Button

vaahan wallah

Leave a Comment