भारत में Royal Enfield के तरफ से आने वाली सभी बाइक आज के समय में भारत के अलावा अन्य देशों में भी खूब पॉपुलर हो रही हैं। हालांकि आज से पहले रॉयल एनफील्ड के पास 350 cc और 650 cc वाली ही बाइक थी। लेकिन अब कंपनी 250 cc वाले एक और मॉडल को पेश करने जा रही है। अगर ऐसा है तो फिर यह कीमत में भी कम होगी और इसे आम आदमी भी आसानी से खरीद सकता है चलिए इससे संबंधित जानकारी जानते हैं।
250 cc का पावरफुल इंजन
आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक Royal Enfield कई सालों से 250cc सेगमेंट वाली बाइक को भारतीय बाजार में पेश करने पर काम कर रही है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह V प्लेटफार्म पर बनाई जा रही 250 सीसी मोटरसाइकिल होगी जो की टेक्नोलॉजी और लोक के मामले में 350 सीसी के जैसा ही होगा।
कब तक होगी लॉन्च
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड की बाइक हमेशा से ही बहुत से लोगों के बजट से बाहर है। यही वजह रही है कि कंपनी अपने 250 सीसी बाइक को लॉन्च करने पर काम कर रही है। यदि आप भी इस बाइक को खरीदना चाह रहे हैं, तो आपको बता दे की कंपनी अपने 250 सीसी 4V बाइक को 2026 या 27 तक ही मार्केट में उतर सकती है।
कितनी होगी 250 cc की कीमत
कीमत की बात की जाए तो 250 cc इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड के तरफ से आने वाली बाइक कंपनी की सबसे सस्ती बाइक में से एक होने वाली है। जहां आज से पहले कंपनी की स्टार्टिंग रेंज तकरीबन दो लाख रुपये हुआ करती थी वही 250 cc बाइक की कीमत करीबन 1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।
- Harley Davidson X440: कम कीमत में खरीदना चाहते हैं एक शानदार लग्जरी बाइक, तो यहाँ करे चेक
- Oben Electric Bike: मिलेगी 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और कीमत भी कम, देखे
- Tunwal TZ 3.3: ये शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, कई बेहतरीन और एडवांस फीचर्स से होगी लेस, देखे
- ब्रांड फीचर्स से लैस है शानदार Jawa 42 Bobber बाइक, देखे कीमत, स्पेसिफिकेशन