प्रमुख चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर्स जल्दी अपने सबसे पॉपुलर फोर व्हीलर टोयोटा इनोवा के अपडेटेड मॉडल Toyota Inova Crysta को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है, जो की काफी स्पोर्टी लुक लग्जरी इंटीरियर दमदार इंजन और काफी कम कीमत में देखने को मिलने वाली है। आपको बता दे की कंपनी इस फोर व्हीलर को बाहर के बाजार में भी जल्द लॉन्च करने वाली है। चलिए आज हम आपको Toyota Inova Crysta में मिलने वाले फीचर्स इंजन और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Toyota Inova Crysta के फिचर्स
दोस्तों सबसे पहले बात यदि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के एडवांस फीचर्स तथा लोक की की जाए तो आपको बता दे की कंपनी से काफी सपोर्टिव लुक और लग्जरी इंटीरियर के साथ लॉन्च करेगी। वहीं फीचर्स के तौर पर इसमें हमें सभी सेफ्टी फीचर्स जैसे की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट और एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Toyota Inova Crysta के परफॉर्मेंस
अब दोस्तों बात अगर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में मिलने वाले दमदार परफॉर्मेंस यानी कि इंजन तथा माइलेज की बात की जाए तो आपको बता दे की कंपनी इसमें 2393 सीसी का पावरफुल इंजन का उपयोग करने जा रही है। या दमदार इंजन 150 PS की अधिकतर पावर के साथ 343 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। जिसके साथ फोर व्हीलर में पांच स्पिन मैन्युअल ट्रांसमिशन मिलेगा और काफी दमदार माइलेज के साथ ही परफॉर्मेंस भी काफी पावरफुल मिलेगी।
Toyota Inova Crysta की कीमत
अब दोस्तों बात अगर कीमत तथा लॉन्च डेट की करें तो आपको बता दे की कंपनी ने अभी तक भारतीय बाजार में Toyota Inova Crysta को लॉन्च नहीं किया है। परंतु कुछ सूत्रों की माने तो भारतीय बाजार में इस फोर व्हीलर को साथ वेरिएंट और 5 कलर विकल्प के साथ लांच किया जाएगा जहां पर इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत मात्र 19.99 लाख रुपए से है। जबकि टॉप मॉडल की कीमत 26.30 लाख रुपए तक होने वाली है।
- Innova जैसी लुक और लग्जरी इंटीरियर के साथ Toyota लॉन्च करेगी, 7 सीटर Corolla Cross SUV
- केबल ₹1,00,000 के डाउन पेमेंट और ₹20,000 मंथली EMI पर घर लाएं, Kia की लग्जरी 7 सीटर
- धांसू लुक में आ गई नई एडिशन वाली Tata Safari कार, बेस्ट फीचर्स में Creta से खास
- जल्द लांच होने जा रही है TVS Apache RTR 125 का नया 2024 मॉडल, जानिए कीमत और लॉन्च डेट