मात्र ₹21,000 के डाउन पेमेंट पर घर लाएं, TVS की 310 cc इंजन वाली Apache RR 310 स्पोर्ट बाइक

By Abhi Raj

Published on:

TVS Apache RR 310
WhatsApp Redirect Button

आज के समय में यदि आप सभी अन्य भारतीय युवा की तरह सपोर्ट बाइक के दीवाने हैं परंतु बजट कम होने की वजह से एक बेहतरीन सुपर बाइक को खरीदने में असमर्थ है, तो आप चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल टीवीएस की तरफ से आने वाली 310 सीसी इंजन वाली दमदार Apache RR 310 को आप केवल ₹21,000 की डाउन पेमेंट पर इस वक्त अपना बना सकते हैं। तो चलिए आज मैं आपको इस दमदार स्पोर्ट बाइक की कीमत के साथ-साथ EMI प्लान के बारे में बताता हूं।

TVS Apache RR 310 की कीमत

तो सबसे पहले बात अगर इस दमदार बाइक की कीमत की बात की जाए तो यदि आप आज के समय में बजट रेंज में दमदार इंजन आकर्षक लुक वाली स्पोर्ट बाइक की तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए टीवीएस की तरफ से आने वाली TVS Apache RR 310 एक बेहतरीन विकल्प होने वाली है। कीमत की अगर हम बात करें तो कंपनी ने इस दमदार सपोर्ट बाइक को भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट में लॉन्च करते हुए सिर्फ 2.43 लाख रुपए के शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

TVS Apache RR 310 पर EMI प्लान

TVS Apache RR 310

हां तो यदि आप इस दमदार स्पोर्ट बाइक को खरीदना तो चाहते हैं परंतु आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसे नहीं है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आप इस पर मिलने वाले फाइनेंस प्लेन का सहारा ले सकते हैं, इसके लिए आपको केवल ₹21,000 की डाउन पेमेंट करनी होगी है। इसके बाद बैंक की ओर से अगले तीन वर्ष के लिए 9.7% ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। इसके बाद आपको अगले 36 महीना तक 8,160 की मंथली EMI राशि भरनी होगी।

TVS Apache RR 310 के स्पेसिफिकेशन

चलिए आपको टीवीएस मोटर्स की तरफ से आने वाली इस स्पोर्ट बाइक में मिलने वाले दमदार इंजन तथा परफॉर्मेंस के बारे में बताते हैं। कंपनी की ओर से इसमें एडवांस फीचर्स के अलावा 312.2 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है। यह दमदार इंजन 35.6 Bhp की पावर के साथ 18.7 Nm का टॉर्च पैदा करने में सक्षम है जिसके साथ में हमें 30 किलोमीटर तक की माइलेज मिल जाती है।

Read More:

माइलेज हो या परफॉर्मेंस Look हो या फीचर्स, सभी मामले में बेहतर बने New Honda SP 125

Yamaha और KTM की लंका लगाने 250cc इंजन के साथ लांच हुई, Bajaj Pulsar NS250 बाइक

मात्र ₹20,000 के डाउन पेमेंट पर घर लाएं, Hero की 60KM माइलेज देने वाली, ये दमदार बाइक

Bullet से लाख गुना बेहतर बनी, Honda की 350 cc इंजन वाली Honda CB350 क्रूजर बाइक

KTM और Yamaha की मार्केट डाउन करने सपोर्ट लोक में आई, Bajaj Pulsar 250F बाइक

WhatsApp Redirect Button

Abhi Raj

I Work as a Content Writer for vaahanwallah and I like Writing Articles

Leave a Comment