TVS Rider 125 Bike: दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आर्टिकल में। अभी हाल ही में साल 2024 में TVS company ने अपना नया टू व्हीलर लॉन्च किया है। वह भी फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ। आपको बताते चलें के बाजार में अभी तक किसी भी कंपनी ने फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी को लॉन्च नहीं किया है। अगर आप लोग भी TVS राइटर 125 के फीचर्स ,इंजन और कीमत के बारे में जानना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं। तो फिर शुरू करते हैं।
TVS Rider 125 Bike Features
दोस्तों अगर हम इस तवो व्हीलर के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आपको वह सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो आपको दंग कर देंगे। जैसे के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल ,डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर ,फ्यूल गेज , एवरेज स्पीड इंडिकेटर , डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर , डिजिटल टैकोमीटर , क्लॉक जैसे और भी बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
TVS Rider 125 Bike Engine
आपको बताते चलें कि इस टू व्हीलर में आपको बहुत शानदार और पावरफुल इंजन देखने को मिलने वाला है। इसमें आपको 124.8 cc का सिंगल सिलेंडर और कूल इंजन देखने को मिल सकता है। और दोस्तों आपको बताते चले कि यह enigne 11.2 bhp की Max Power और 11.2 Nm का Max torque भी जनरेट करने की ताकत रखता है।और इस टू व्हीलर में आपको 99 kmph की टॉप स्पीड भी मिलती है। और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी देखने को मिलती है। और इसके साथ 57 kmpl की mileage भी देखने को मिलती है।
TVS Rider 125 Bike Price
दोस्तों अब बात करते हैं कि TVS राइडर 125 की इंडियन मार्केट में क्या कीमत है। आपको बताते चलें कि यह टू व्हीलर बाजार में 11th कलर्स और 4 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया हैं। इस टू व्हीलर की एक्स शोरूम कीमत 1,15,906 रुपए तक हो सकती है। लेकिन आपको बता दें कि ऑन रोड कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
Read More:
Maruti Creta से लाख गुना अच्छा है, Tata Nano EV कार, कमल के फीचर्स के साथ 200KM की रेंज