आज हम आपको एक ऐसे Electric Cycle के बारे में बताने वाले हैं जो आपके बजट में आसानी से फिट होगी। परंतु इसमें खास बात यह है कि इतने कम कीमत होने के बावजूद बिजनेस 70 किलोमीटर की लंबी रेंज और काफी फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। जिससे मात्र 3 घंटे के भीतर या इलेक्ट्रिक साइकिल फुल चार्ज हो जाती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं Voltx Mild Steel Qube Electric Cycle के बारे में, जो कि भारतीय बाजार में सिर्फ ₹17,000 की कीमत पर उपलब्ध है। चलिए आपको इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में और विस्तार से बताते हैं।
Voltx Mild Steel Qube Electric Cycle के रेंज
दोस्तों बात अगर इस इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलने वाले बैट्री पैक तथा रेंज की बात की जाए तो इस मामले में भी इलेक्ट्रिक साइकिल काफी आगे है कम कीमत होने के बावजूद भी इसमें 10 Ah क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का प्रयोग किया गया है। आपको बता दे कि इस बैटरी के साथ काफी फास्ट चार्जर मिलता है जो की 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज होने पर इलेक्ट्रिक साइकिल 70 किलोमीटर की रेंज में सक्षम है।
Voltx Mild Steel Qube Electric Cycle की मोटर
वहीं परफॉर्मेंस की बात करें तो शानदार परफॉर्मेंस के लिए Voltx Mild Steel Qube Electric Cycle में 250 वॉट बीएलडीसी मोटर का उपयोग किया गया है। जिसकी सहायता दिया इलेक्ट्रिक साइकिल 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। वही कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक साइकिल में फास्ट चार्जिंग, एलइडी डिस्प्ले और दोनों टायर में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी दी गई हैं।
Voltx Mild Steel Qube Electric Cycle की कीमत
अब बात अगर कीमत की करें तो यदि आज के समय में आप Voltx Mild Steel Qube Electric Cycle को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए भारतीय बाजार में उपलब्ध दिया एक मात्र अच्छा विकल्प होने वाला है। क्योंकि आज के समय में इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत केवल 17,000 रुपएहै।
- Honda Activa का नया लुक आया सामने, इलेक्ट्रिक अवतार में जल्द होगी लॉन्च
- June 2025 में लॉन्च होगी, 111 KM की रेंज और किफायती कीमत वाली Hero Dute E
- क्या सच में लांच होगी, 800KM रेंज के साथ Mahindra Thar EV, जानिए पूरी डिटेल
- 60KM रेंज के साथ Honda लॉन्च करेगी अपनी धाकड़ Electric Cycle, जाने कितनी होगी कीमत