Ather Rizta : फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, प्राइस है सिर्फ इतनी

न्यू एथेर रिज़्टा 450 E scooter को  लॉन्च कर दिया गया है। ये स्कूटर 450 सीरीज के बाद ब्रांड की दूसरी नई स्कूटर पेश की गई है।  

Ather Rizta 450 स्कूटर की कीमत एक्स शोरूम बेंगलुरु में 1.10 लाख रुपये है। रिज़टा की बुकिंग  वेबसाइट पर मात्र 999 रुपये से शुरू की गई है। 

Ather Rizta Features में डैशबोर्ड  7.0 इंच का नॉट टच व्यू डिजिटल डिस्प्ले दिया है।  इसमें 12 इंच ऑयल फ्रंट व्हील या फ्रंट डिस्क ब्रेक है। 

Ather Rizta डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ पार्क असिस्ट, ऑटो हिल होल्ड जैसे फीचर है। 

Ather Rizta में छोटा बैटरी पैक (2.9 किलोवाट) दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर तक की रेंज देता है। 

Rizta Z में बड़े बैटरी पैक (3.7 किलोवाट)का ऑप्शन है जो सिंगल चार्ज में 160 किमी की दूरी तय करता है। IP67 रेटिंग के साथ आने वाले की वॉटर वेडिंग क्षमता 400 mm है।  

Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर का मात्र 10,99,99 एक्स शोरूम पर शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है। 

 Read :Ather Rizta : लॉन्च हुआ धांशु फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर, 165 km की रेंज प्राइस है सिर्फ इतनी