Bajaj Chetak E Scooter : लॉन्च हुआ बजाज का नया स्कूटर , क्या है फीचर्स है प्राइस? 

Bajaj Auto के कार्यकर्ता निदेशक राकेश शर्मा ने बताया की वे chetak lineup पर काम कर रहे हैं।  चेतक के इस नए वैरिएंट के छोटे बैटरी पैक और कम पावरफुल मोटर के साथ लंच किया जाएगा। 

इस स्कूटर  की कीमत ₹100000 लाख रुपए से कम एक्स शोरूम  में होने वाली है। जो कि बहुत ही किफायती मॉडल पर होने वाली है। 

बजाज चेतक ई स्कूटर को आने वाले अप्रैल महीने में लॉन्च किया जाएगा. इसे आप नज़दीकी शोरूम से खरीद सकते हैं। 

बजाज ऑटो के निर्देशराकेश शर्मा ने बताया कि सब्सिडी को हटाने के लिए कुछ समय के लिए ईवी अपनाने की दर ज्यादा हो सकती है। 

बजाज चेतक ई स्कूटर मैं छोटे बैटरी पैक और कम कीमत वाले मोटर के साथ लॉन्च होगा। इसके फीचर्स की सांख्य कम कर दी गई है । 

ये भी संभावना है की स्पीडो के लिए मोनोक्रोम LED console से लाईस किया जाएगा. इसके बाद इसके लगत कटौती के उपाय को भी लागू किया जा सकता है  

 Read More : Citroen Basalt SUV Coupe : सिट्रोएन बसाल्ट का इंडियन मार्केट में हू एंट्री , का क्या होंगे इसके फीचर्स ?