Bajaj Pulsar N250 10 अप्रैल को होगी लॉन्च, क्या होंगे फीचर्स?

भारत में वाहन निर्मित कंपनी बजाज ऑटो की तरफ से नई बाइक को लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने 2024 Pulsar N250 10 अप्रैल को लॉन्च कर सकती हैं।  

अन्य बाइक की तरह 249.07 फिजिकल ऑयल कूल्ड इंजनहोगा। इसे 24.5 पीएस की पावर के साथ 21.5 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जनरेट करेगा। 

Bajaj Pulsar N250 Price नए मॉडल की कीमत मौजुद वेरिएंट के मुकाबले करीब ₹10000 तक ज्यादा हो सकती है। 

Bajaj Pulsar N250 के Features में पारंपरिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हटकर एकदम दमदार डिजिटल डिस्प्ले दिया जा सकता है। 

Bajaj Pulsar N250 के डुअल चैनल ABS (anti Lock braking system) वेरिएंट में स्टैंडर्ड हो सकता है। 

Bajaj Pulsar N250 249.07 सीसी एयर कोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन जो की 24.5 एचपी और2 1.5 मिमी टॉर्क जनरेट करता है।  

Next : Bajaj Pulsar N250 : 10 अप्रैल को नई Bajaj Pulsar N250 होगी लॉन्च, क्या होंगे फीचर्स?