Toyota Innova Hycross की बुकिंग हुई शुरू, जाने कितनी है किमत?

Toyota Motors मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन  के साथ इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी के टॉप वैरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है। 

Toyota HyCross ZX और ZX(O) की बुकिंग शुरूहो गई है।  जापानी ऑटो कंपनी अपने अधिकारिक वेबसाईट पर  30.98 लाख रूपये एक्स शोरूम की कीमत है।  

टोयोटा के इनोवा हाईक्रॉस के Zx और Zx(ओ) वेरिएंट में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 1.7 किलोवाट घंटा Ni MH की बैटरी है। 

इंजन 184 बीएचपी के पावर और  206 nm  का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पॉवरट्रॉन वेरिएंट 23.2 4 KWH का ईंधन दक्षता है। 

Toyota Innova HyCross डिजाइन में 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,और 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है । 

इसमें एंड्रॉइड ऑटो या एप्पल कारप्ले का सपोर्ट, जेबीएल साउंड सिस्टम,कनेक्टेड कार तकनीक, एडजस्टेबल कैप्टन सीटें, डुअल 10 इंच रियल टच स्क्रीन सिस्टम,  ADAS भी दिया गया है। 

Toyota Innova Hycross price  Toyota Innova HyCross hybrid के रेंज टाइपिंग ZX(O) किमत एक्स शोरूम में 25.97 लाख रुपये लेकर 30.9 8 लाख रुपये है। 

 Read More : Toyota Innova Hycross : टोयोटा के हाइब्रिड वेरिएंट की बुकिंग हुई शुरू, जाने कितनी है किमत?