Kia Seltos सनरूफ़ के सस्ते वेरिएंट दमदार इंजन के साथ हुए लॉन्च 

किआ इंडियन हाल ही में लॉन्च हुआ Kia Seltos के दो नये ऑटोमैटिक वैरिएंट पेट्रोल G1.5 HTK+ IVT और डीजल 1.5 L CRDI VGT HTK+ 6AT लॉन्च होगी। 

Kia की तरफ से एसयूवी सेल्टोस के 2 नए वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने HTK+ petrol IVT और HTK + Diesel 6AT  को भारत में लॉन्च किया है। 

Kia Seltos के Features  पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल मॉडल, pedal shifter, LED connected tell lamp, के साथ काई सारे एडवांस फीचर दिये जायेंगे।

Kia Seltos एसयूवी वेरिएंट में 16 इंच के आइल व्हील, automatic climate control system, cruise control, 8 inch touchscreen infotainment system फीचर्स है। 

इसके अलावा multifunctional steering wheels, start key, LED drsl, push button start/stop, रियर डीफॉगर के साथ इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल मिरर जैसे फीचर्स भी है। 

Kia Seltos के इस वैरिएंट में 1.5 लीटर का नेचुरल एक्सपेरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। एसयूवी को114 BHP और 144 NM का पीक टॉर्क जनरेट होता है। 

Kia Seltos HTK + पेट्रोल IVT वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम में 15.40 लाख है और HTK+डीज़ल 6AT शानदार की कीमत एक्स शोरूम में लगभाग 16.90 लाख रुपये है।  

Next : Kia Seltos : Kia Seltos सनरूफ़ के सस्ते वेरिएंट दमदार इंजन के साथ हुए लॉन्च, जाने क्या है खास फीचर्स?