Hyundai Ioniq 5 EV को मिला नया कॉलर और इंटीरियर अपडेट, इतनी है कीमत? 

Hyundai अपना प्रमुख EV मॉडल Hyundai ioniq 5 इंटीरियर या एक्सटीरियर के लिए कलर ऑप्शन की घोषणा कर दी गई है। 

इलेक्ट्रिक एसयूवी अब Titan Grey रंग के साथ एक्सटीरियर कॉलर और ओब्सीडियन ब्लैक के साथ 2 इंटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।  

Hyundai Ioniq 5 EV 4 इक्स्टीरीअर कलर ऑप्शन  - टाइटन ग्रे, ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक सफेद और मिडनाइट ब्लैक पर्ल के साथ लाया गया है। 

 इसमें 2 इंटीरियर कलर - ओब्सीडियन ब्लैक या डार्क पेबल ग्रे कलर ऑप्शन कलर ऑप्शन दिए गए है। 

Hyundai Ioniq 5 EV की Price एक्स शोरूम में कार की कीमत 46,05,000 तक है।  

Hyundai Ioniq 5 EV के Features में एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स  है। 

Hyundai Ioniq 5 EV को 72.6 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है। कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 631 किलोमीटर की रेंज मिलती है। 

Hyundai Ioniq 5 EV की Booking  प्राइस हुंडई के वेबसाईट पर 1 लाख रुपए है, इसका इंजन 217 बीएचपी की पावर और 350 मिमी का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

read more : Hyundai Ioniq 5 EV : हुंडई को मिला नया कॉलर और इंटीरियर अपडेट, जाने कितनी होगी कीमत?