Kia Sonet HTK (O) अब  मिलेगी 8.19 लाख में, क्या है फीचर्स 

किआ इस नए वेरिएंट में HTK (O), HTE (O), GTX + और GTX+ को लॉन्च कर दिया है। 

किआ एचटीके (ओ)पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.25 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की शोरूम कीमत 10.85 लाख रुपये है। 

पेट्रोल इंजन 1 पार्ट 2 एल नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट द्वारा संचालित होता है जो 82ps और  115NM का टॉर्क जनरेट करता है।  

किआ सोनेट HTK (O)वेरिएंट में सेंट के वेरिएंट की तुलना में इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर डिफॉर्गर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम  है। 

इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2 इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, आईएसआई टाइप चार्जर है।  

किआ सोनेट HTK (o) के डिजाइन की बात करें तो इसमें हैलोजन हेडलाइट्स दी गई हैं और एलईडी डीआरएल है।  

किआ सोनेट HTK (o) के डिजाइन की बात करें तो इसमें हैलोजन हेडलाइट्स दी गई हैं और एलईडी डीआरएल है। 

Kia Sonet HTK (O) में 16 इंच स्टाइल वाले स्टील व्हील्स, सिल्वर रूफ रैक दिया गया है। 

Next : महिन्द्रा की इस SUV को चोरी करना हैं नामुमकिन