Suzuki Hayabusa की नया एडिशन हुआ लॉन्च, क्या है Specification?

सुजुकी के 25 साल पूरे होने की खुशी में कंपनी ने बाइक को नए एक्सटीरियर के साथ लॉन्च किया है।  

 बाइक के ड्राइव चेन एडजस्टर रोटर या फ्रंट ब्रेक डिस्क के इंटरनल पार्ट पर गोल्डन एनोडाइज्ड फिनिश किया गया है 

सुजुकी हायाबुसा में 1340cc, इन - लाइन 4 , फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इंजन दिया गया है। 

इसका इंजन 190 HP पावर या 1501 MM KA पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

सुजुकी हायाबुसा के इंजन को बायोडाटा फिक्सचर के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।  

Suzuki Hayabusa को 17.70 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत पर भारतीय बाजारों में लांच किया गया है।

Suzuki Hayabusa को ब्लैक और ऑरेंज की ड्यूल टोन पेंट स्कीम कलर दी गई है। स्टैंडर्ड एडिशन के तौर पर  सिंगल सीट दिया गया है।

Next  : New generation Renault Duster में है पावरफुल इंजन, जल्द होगा लॉन्च