New generation Renault Duster में है पावरफुल पेट्रोल इंजन, जल्द होगा लॉन्च
नई पीढ़ी की Renault Duster टीजर में कंपनी ने बताया कि एसयूवी अगले साल भारत में लॉन्च होगी।
Renault Duster में निसान मैग्राइट और रोनाल्डो की कारों में से जाने वाली 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा।
Renault Duster में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिल सकता है।
Renault Duster में नये मैकेनिक्स के साथ, नये स्टाइल और अपग्रेडेड इंटीरियर होगा।
Renault Duster में डुअल डिजिटल डिस्प्ले, इन स्कोप स्टीयरिंग व्हील्स, ग्रे और ब्लैक केविन देखने को मिलेंगे।
Renault Duster में क्रूज़ सभी इन्फोटेनमेंट कंसोल बटन के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
Renault Duster ADAS तकनीक,ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सेलेक्टेड लीवर के साथ आती है.