Skoda Superb : स्कोडा सुपर्ब होने वाली है रीलॉन्च, क्या है फीचर्स ?  

भारतीय बाजार में कम कीमत में लग्जरी कार  वाली कंपनी स्कोडा अपनी पॉपुलर सेडान के साथ वापसी करने वाली है।  कंपनी सुपर को पुनः लॉन्च ककरेगी। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह 3 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। स्कोडा ऑटो इंडिया की तरफ से पिछली पीढ़ी की सुपर को भारत में फिर से लॉन्च किया जाएगा। 

स्कोडा सुपर्ब की  संभवित तौर पर इसकी खुदरा कीमत लगभाग 43 लाख के आस-पास होने की उम्मीद है। 

Skoda Superb को  2.0 लीटर इंजन, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसका इंजन 1i8 BHP का पावर और 320 एमएम का टार्क जेनरेट करता है। 

इंजन को 7 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कार मुख्य 2.0 लीटर पेट्रोल टीडीआई डीजल इंजन भी दिया जा सकता है। 

इसके पार्क असिस्टेंट के साथ 360 डिग्री कैमरा, इमरजेंसी ब्रेकिंग असिस्टेंट, बेड जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।  

स्कोडा सुपर्ब अब स्टैंडर्ड रूप से ADAS के साथ आने वाली है। इसमें पावर देने के लिए इंजन को BS6 phase 2 admission normas की तरह अपडेट किया गया है। 

यह 17 इंच स्ट्रैटोज़ अलॉय व्हील्स से लैस किया गया है। में वायर्ड स्मार्ट लिंक के साथ कोलंबस इंफोटेनमेंट सिस्टम,12 तारफा इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जिंग, ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन जैसे फीचर हैं। 

Next :  Skoda Superb : स्कोडा सुपर्ब होने वाली है रीलॉन्च, CBU रूट के साथ नये फीचर्स और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग