Suzuki V Strom 800 DE : भारत में लॉन्च हुई Suzuki की धांसू बाइक 

Suzuki motorcycle India ने अपनी मिडिल वेट एडवेंचर बाइक Suzuki V Strom 800 DE को भारत में लॉन्च करने की  Date 29 मार्च 2024 है। 

जुकी वी स्ट्रोम 800de बाइक लेटेस्ट डिजाइन  एक नए प्लेटफॉर्म पर बनी है जिसमे पिछले   मॉडल  जैसा स्टील फ्रेम दिया गया है । 

Suzuki V Strom 800 DE ट्रैक्शन कंट्रोल, 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ABS ,यूएसबी पोर्ट, टेललाइट, एलईडी हेडलाइट्स और टर्न सिंगल दिए गए हैं। 

Suzuki V Strom 800 DE सुजुकी वि स्ट्रोम 800 de में 776 CC पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि 8500 आरपीएम पर 73 बीएसपी की पावर और 6800 RPM प्रति 78 NM का टॉर्क जेनरेट होता है । 

Suzuki V Strom 800 DE के फ्रंट में 21 इंच का स्कोप व्हील के साथ रियर में 17 इंच का स्कोप व्हील दिया गया है। 

Suzuki V Strom 800 DE  की शुरूआती कीमत 10.30 लाख रुपये एक शोरूम किमत पर  उपलब्ध है। 

Suzuki V Strom 800 DE में आपको 3 कलर ऑप्शन champion yellow No.2, ग्लास मेट मैकेनिकल ग्रे और class sparkle black है।

Next : Suzuki V Strom 800 DE :भारत में लॉन्च हुई Suzuki की धांसू बाइक, दमदार इंजन और दमदार फीचर से लैस