Tata ने लॉन्च की Altroz Racer जानिए तगड़े फीचर्स और कीमत

Altroz Racer को अल्ट्रोज़ हैचबैक के अब तक के सबसे स्पोर्टी वर्जन के तौर पर पेश किया इसे थोड़े अलग लुक के साथ फिर से शोकेस किया गया  

 Altroz Racer में 10.25-इंचस्क्रीन, सेगमेंट फर्स्ट वेंटिलेटेड सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले और एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ दिए है 

Altroz Racer में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है 

यह 120hp की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा 

 Altroz Racer में बोनट और रूफ पर ट्विन रेसिंग स्ट्रिप्स के साथ डुअल-टोन पेंट स्कीम दिया गया है 

Altroz Racer में फ्रंट फेंडर पर ‘रेसर’ बैजिंग, थोड़ा रिवाइज्ड ग्रिल और नए डिजाइन वाले 16-इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए है 

Tata Altroz Racer की कीमत 9.99 लाख एक्स-शोरूम है 

500 किलोमीटर रेंज ओर हैरान कर देने वाले फीचर्स मिलेंगे Kia EV9 में