Xiaomi SU7 : xiaomi की पहली Electric Car हुई लॉन्च, दमदार स्पीड और फीचर्स में क्या- क्या है ? 

चिन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कर SU7 को लॉन्च कर दिया है 

Xiaomi ने अपने इस Electric car की कीमत  215,900 युआन (लगभाग 24.90 लाख रुपये) की शुरुआती किमत पर लॉन्च किया है। 

Xiaomi SU7 को चार वैरिएंट में पेश किया गया है। इसमें एक एंट्री-लेवल वैरिएंट, प्रो वैरिएंट, मैक्स वेरिएंट, के साथ लिमिटेड फाउंडर एडिशन को शामिल किया गया है। 

Xiaomi SU7  के टॉप स्पीड टॉप 10 मैक्स वेरिएंट 265 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकता है।यह कर 2.78 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है।  

Xiaomi SU7 के बैटरी इसके एंट्री लेवल वैरिएंट में 73.6 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है। वहीं इसके टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट में 101 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है।

कंपनी की बैटरी को एक बार चार्ज करने पर एक बार में 700 किलोमीटर की रेंज मिलती है। कंपनी के द्वार अगले साल एक बड़ा 150 किलोवाट बैटरी पैक लॉन्च किया जा सकता है।  

Xiaomi SU7 कार की लम्बाई 4997 मिमी, चौदाई 1963 मिमी, अनचाई 1455 मि.मी, और व्हीलबेस 3000 मिमी दिया गया है। 

Next : Xiaomi SU7 : xiaomi की पहली Electric Car हुई लॉन्च, दमदार स्पीड और फीचर्स के साथ टेसला को देगी टक्कर