EV

Xiaomi ने electric scooter 4 lite का 2nd generation किया  कर दिया लॉन्च,क्या है इसके स्पेसिफिकेशन?

By vaahan wallah

Published on:

WhatsApp Redirect Button

Xiaomi Electric Scooter 4 Lite : Xiaomi ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 लाइट को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लंबी रेंज प्रदान करती है, जिसमें कंपनी ने एडवांस फीचर को इंटीग्रेट किया है। हालांकि इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे आप आसान से कैरी कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले के मुकाबले की बैटरी क्षमता को भी बढ़ाया गया है। अगर बात करें इसकी दूरी की तो अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Xiaomi Electric Scooter 4 Lite Specification

Xiaomi Electric Scooter 4 Lite : Xiaomi के इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 लाइट की दूसरी पीढ़ी की बात करें तो इसमें एक स्कूटर को कुछ अपडेट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। अपग्रेडेड फीचर्स में आपकी बैटरी क्षमता बढ़ी, जिसके स्कूटर में अब ज्यादा रेंज मिलेगी। इस स्कूटर में वॉकिंग मोड दिया गया है जिसकी वजह से इसे पैदल भी दौड़ाया जा सकेगा।

FeatureSpecification
ModelXiaomi Electric Scooter 4 Lite
Motor300W Brushless DC Motor
Max Speed20 km/h (12.4 mph)
Max RangeUp to 25 km (15.5 miles)
Battery Capacity36V, 7.8Ah (280Wh)
Charging TimeApprox. 5.5 hours
Tire Size8.5 inches
Braking SystemE-ABS regenerative anti-lock braking system, Disc brake
WeightApprox. 14.2 kg (31.31 lbs)
Max Load100 kg (220 lbs)
DisplayLED Display
ConnectivityBluetooth
FoldableYes
App CompatibilityYes (Xiaomi Mi Home App)
LightsFront and Rear LED Lights
IP RatingIP54 (dust and water-resistant)
Dimensions (Folded)108 x 43 x 49 cm
Dimensions (Unfolded)108 x 43 x 114 cm
Additional FeaturesCruise control, Kinetic energy recovery system
WarrantyTypically 1 year, varies by region
Xiaomi Electric Scooter 4 Lite Specification

Read Mode : Tata Tiago : टाटा की इस सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कार पर मिल रहा है भारी छूट, इस महीने तक रहेगा डिस्काउंट

Xiaomi Electric Scooter 4 Lite  Model

Electric Scooter 4 Lite  Model
Electric Scooter 4 Lite  Model

Xiaomi Electric Scooter 4 Lite  Model : इस स्कूटर के रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकता है, इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसके पहले मॉडल की तुलना में 25% अधिक बढ़ोतरी हो गई है। इसके पुराने मॉडल में कंपनी ने 20 किलोमीटर की रेंज दी थी। स्कूटर में 9600 AMH की बैटरी कोलगाया गया ह, इसके साथ यह भी बताया जा रहा है कि यह 8 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। इन सब के अलावा स्कूटर में E-ABS ड्रम ब्रेक भी है। इसमें 10 इंच के न्यूमेटिक टायर दिए गए हैं, इसमें इंटीग्रेटेड डिस्प्ले मिलता है, जिसकी प्रति स्पीड और बैटरी लेवल को देखा जा सकेगा। इस स्कूटर का वजन 16.2 किलोग्राम बताया जा रहा है। स्कूटर अपने पुराने मॉडल की तुलना में थोड़ा भारी है लेकिन यह 100 किलोग्राम तक के लोड को सपोर्ट करता है।

Xiaomi Electric Scooter 4 Lite Price In In India 

Electric Scooter 4 Lite  Model
Electric Scooter 4 Lite  Model

Xiaomi Electric Scooter 4 Lite Price In In India : electric scooter 4 light के इस नए मॉडल की कीमत कंपनी की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। परंतु इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की Xiaomi ने इसके पहले आये मॉडल को 449.99 यूरो में लॉन्च किया था, तो ये संभावनाएं बनती है कि इससे ज्यादा कीमत में नए मॉडल को रिलीज किया जाएगा।

Xiaomi Electric Scooter 4 Lite Launch Date In India

Xiaomi Electric Scooter 4 Lite Launch Date In India : यदि बात करेन इस नये मॉडल के लॉन्चलॉन्च होने की तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने अपने electric scooter 4 lite एक रिलीज़ डेट और कीमत की घोषणा अभी तक नहीं की है। परंतु जैसे ही हमें जानकारी प्राप्त होगी हम आपको अपडेट कर देंगे।

WhatsApp Redirect Button

vaahan wallah

Leave a Comment